ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

शाजापुर में 2019 में राहुल गांधी की सभा के बाद भी हार गए थे कांग्रेस उम्मीदवार

शाजापुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शाजापुर जिले में आज तीसरी बार जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह 2009 और 2019 में लोकसभा चुनाव के समय जनसभा को शाजापुर जिले के शुजालपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा ले चुके हैं। 2009 में कांग्रेस प्रत्याशी को विजय प्राप्त हुई थी। किंतु 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद टिपानिया को राहुल गांधी की सभा के बावजूद हार का मुंह देखना पड़ा था। अब जिले में पहली बार राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभा को संबोधित कालापीपल विधानसभा के पोलायकलां करने आ रहे हैं।

1984 में अकोदिया आए थे राजीव गांधी

इस विधानसभा पर अभी कांग्रेस का कब्जा है, देखना अब यह है कि राहुल गांधी की सभा इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रखेगी या नहीं। राहुल गांधी के पहले 1984 में राजीव गांधी ने अकोदिया में सभा को संबोधित किया था। राहुल गांधी पोलायकलां में सभा के लिए विमान से इंदौर आएंगे और फिर हेलीकाप्टर से पोलायकलां आयेंगे। पूर्व में शुजालपुर में हुई जनसभा के लिए भी राहुल गांधी इंदौर तक वायुयान और फिर हेलीकाप्टर शुजालपुर आए थे।

कांग्रेसियों में सभा को लेकर उत्साह

दरअसल राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव में शुजालपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा लेने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी हार गया था। ऐसे में विधानसभा चुनाव के माहौल में आज पोलायकलां में हो रही राहुल गांधी की सभा को लेकर जहां कांग्रेसियों में उत्साह है वहीं भाजपा में भी चर्चा है। राहुल गांधी की जिले में पूर्व की सभाओं और चुनाव परिणाम को लेकर विचार-विर्मश दोनों ही पार्टियों में चल रहा है।

शाजापुर जिले में नहीं आई थी भारत जोड़ो यात्रा

खास बात यह भी है कि राहुल गांधी द्वारा इसी साल निकाली गई तीन हजार किमी से अधिक की पैदल भारत जोड़ों यात्रा शाजापुर जिले में नहीं आई थी। यात्रा शाजापुर से ही अलग होकर बने आगर मालवा जिले में आई थी और तीन दिन तक यहां रही थी। ऐसे में जिले के कांग्रेसी आगर मालवा में ही रैली में शामिल हुए थे। अब राहुल के जिले में आगमन के दौरान कांग्रेसी उसी समय के फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर राहुल गांधी की सभा के लिए माहौल बना रहे हैं।

दावेदारों को शक्ति प्रदर्शन का मौका

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह टिकट के दावेदारों में है। खास बात यह भी है कि जिले की तीन में के दो विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग तय हैं सिर्फ एक विधानसभा शुजालपुर में दावेदार एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में यहां के दावेदारों राहुल के कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन कर अपना दावा मजबूत करने का प्रयास करेंगे। जिले की शाजापुर और कालापीपल विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है और यहां वर्तमान विधायकों को ही टिकट मिलना तय माना जा रहा है। सिर्फ शुजालपुर में ही कांग्रेस और दावेदारों के लिए चुनौतपूर्ण और कशमकश वाली स्थिति है।

Related Articles

Back to top button