3000 रिश्वत लेने वाले लिपिक रमेश शुक्ला के समर्थन में आए कर्मी, बोले कार्रवाई गलत

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के लिपिक को लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सुरक्षा श्रमिक से मानदेय वृद्धि आदेश पर कार्रवाई के एवज में रिश्वत मांगने का है आरोप।
कर्मचारियों ने लगाए नारे, कार्रवाई गलत है
पन्ना टाइगर रिजर्व में हो रही कार्रवाई के दौरान वहां के सभी कर्मचारी एकत्रित हो गए और इस कार्रवाई को गलत बताते हुए नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया गया।
लिपिक से वेतन बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था
मामले के संबंध में बताया गया है कि शिकायतकर्ता श्रमिक बृजेश रैकवार से आरोपित उक्त लिपिक से वेतन बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस सागर से की। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने आरोपित लिपिक रमेश कुमार शुक्ला को उसके निवास से ₹3000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस आरोपित को पन्ना टाइगर रिजर्व के कार्यालय भी लेकर गई। जहां पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।