मध्यप्रदेश
गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद हंगामा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर तोड़फोड़

ग्वालियर। गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद हंगामा हो गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर तोड़फोड़ की गई। कई गाड़ियों के कांच फोड़े, गाड़ियां तोड़ी गई।
पुलिस ने आंसू गैस के गोल छोड़कर उपद्रवियों को खदेड़ा। गुर्जर समाज के लोग भारी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद। फूलबाग मैदान में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज हुई थी समाज की महापंचायत। उसके बाद ही उग्र हो गई भीड़।
इस दौरान कुछ स्थानों पर आग लगाने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया।