खजुराहो से बनारस के लिए हवाई सेवा 10 से, जयपुर के लिए भी सुविधा जल्द

छतरपुर । पर्यटन नगरी खजुराहो से जल्द ही बनारस और जयपुर के लिए उड़ान भर सकेंगे। इंडिगो कंपनी के अलावा एयरलाइंस एयर ने भी खजुराहो से हवाई सेवा को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। वह दो विमानों की हवाई सेवा शुरू करेगी। एक विमान खजुराहो से बनारस और दूसरा विमान खजुराहो से जयपुर के लिए उड़ान भरेगा। एयरलाइंस की प्राइमरी प्लानिंग के तहत बनारस के लिए हफ्ते में तीन दिन विमान उड़ान भरेगा। जयपुर के लिए सप्ताह में चार दिन संचालित होगा।
दिल्ली-खजुराहो विमान में बुकिंग शत प्रतिशत
अभी दिल्ली-खजुराहो की बीच संचालित होने वाले स्पाइस जेट के विमान में बुकिंग शत प्रतिशत तक हो रही है। इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए अन्य एयरलाइंस कंपनियों ने दिलचस्पी ली है। इंडिगो की 186 एयरबस हवाई सेवा 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। फ्लाइट बनारस से चलकर खजुराहो दोपहर 2.25 बजे पहुंचेगी, जहां से दोपहर तीन बजे बनारस के लिए संचालित होगी।
इंडिगो की उड़ान को स्वीकृति
पहले इंडिगो की उड़ान 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन कंपनी को 10 अक्टूबर से सेवा संचालित करने की स्वीकृति मिल गई है। अब तक स्पाइस जेट की एक ही हवाई सेवा दिल्ली से खजुराहो संचालित होती है।
खजुराहो से हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरलाइंस एयर ने दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी जयपुर और बनारस के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी। इसके लिए उन्होंने विभागीय स्तर पर संपर्क साधा है। हवाई सेवा बढ़ने से निश्चत ही खजुराहो में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
संतोष सिंह, डायरेक्टर, खजुराहो एयरपोर्ट