ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

कार दुर्घटना में व्यापारी व चालक की मौत, पत्नी घायल, कटनी के पास हुआ हादसा

निवाली/बड़वानी। निवाली से कटनी इलाज के लिए जा रहे निवाली के सीमेंट व्यापारी की कार कटनी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में व्यापारी व कार चालक की मौत हो गई वहीं व्यापारी की पत्नी गंभीर घायल हैं।

कटनी बायपास के पास हादसा

जानकारी अनुसार निवाली नगर के प्रतिष्ठित सीमेंट व्यापारी तथा पूर्व सरपंच राजेंद्र गोयल के बेटे अंकुश गोयल एवं कार ड्राइवर दयाराम सोलंकी मंगलवार शाम को इनोवा गाड़ी से निवाली से कटनी जा रहे थे। बुधवार सुबह करीब सात बजे कटनी बायपास के पास उनका इनोवा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार अंकुश गोयल (37) तथा चालक दयाराम सोलंकी की (30) वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई। अंकुश की पत्नी रुचि गोयल गंभीर रूप से घायल हो गई।

लोगों ने पहुंचाया अस्‍पताल

इस दौरान वहां के एक नागरिक ने इन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सरकारी अस्पताल में पहुंचने के बाद रुचि गोयल का इलाज किया। अंकुश एवं दयाराम सोलंकी का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद एंबुलेंस के माध्यम से दोपहर 1.30 बजे वहां से निकले।

निवाली में शोक छाया

इस घटना से निवाली में शोक व्याप्त है। व्यापारी संगठनों ने शोक जताया। नगर में इस घटना की चर्चा पूरे दिन रही। दोनों का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 10 बजे निवाली के मुक्तिधाम में किया जाएगा। ज्ञात रहे कि अंकुश गोयल के दो बेटे हैं तथा चालक दयाराम सोलंकी की भी दो बच्चियां है। दोनों परिवारों में इस दुखद घटना की खबर मिलते ही गहरा शोक छा गया। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इस घटना के बाद शोक स्वरूप गुरुवार को निवाली नगर का बाजार बंद रहेगा।

Related Articles

Back to top button