हंड्रेड डायल पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज और मारपीट

कोतमा, अनूपपुर । जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत बदरा चौराहे में रविवार रात हंड्रेड डायल में ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी और पूर्व में अपराधी प्रवृत्ति के शख्स के बीच झड़प हो गई। पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता पूर्वक लोगों के मौजूदगी की गई जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गई। इस मामले में स्थानीय निवासी अखिलेश पांडे के खिलाफ पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता और मारपीट करने के गंभीर अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।
मामला बदरा चौराहे में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का था
मामला बदरा चौराहे में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का था। रात लगभग 11 बजे बदरा ग्राम निवासियों द्वारा बड़े वाहनों को रोककर उनके आवाजाही में प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही थी। इसी बीच यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने आए डायल हंड्रेड में पुलिसकर्मी लोगों को समझाइश देने का काम कर रहे थे। इसी बीच अखिलेश पांडेय नामक शख्स पुलिस कर्मी के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने उक्त व्यक्ति को बार-बार पुलिस से बदतमीजी करने से रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ लिया।
कालर पकड़ कर मारा फिर मारपीट शुरू हो गई
अखिलेश पांडे ड्यूटी पर पदस्थ पुलिसकर्मी पर हावी होने लगे, मामला बातचीत से लेकर झूमा झपटी तक पहुंच गया। इसके बाद आरोपित ने पुलिसकर्मी मकसूदन का कालर पकड़ कर मारने का प्रयास किया। फिर पुलिस कर्मी मकसूदन और पांडे के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में लोगों ने बीच बचाव का कार्य किया। हम लोग यही रहेंगे यह वर्दी ज्यादा दिन नहीं रहेगी। यह ध्यान में रखना यह बातें पुलिसकर्मी के साथ गाली- गलौज करने के साथ आरोपित शख्स अखिलेश पांडे द्वारा सार्वजनिक रूप से कही गई।
पुलिस ने वीडियो देखा तो आरोपित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की
सूचना मिलने के बाद भालूमाड़ा सेक्ष पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। भालूमाड़ा थाना में अखिलेश पांडे के ऊपर धारा 186 ,353, 332, 294, 506, आइपीसी 31 द,ध एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। बताया गया इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी एकत्र हो गई थी। दबाव बनाकर पुलिस कर्मी के खिलाफ ही कार्रवाई करने की बात कही गई लेकिन जब पुलिस ने वीडियो देखा तो आरोपित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।
पुलिस के विरुद्ध यदि कोई व्यक्ति दबाव बनाने या अनर्गल बदतमीजी करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। भालूमाड़ा थाने में ऐसे शख्स के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज किए गए हैं। मामले की विवेचना की जा रही है,आगे तथ्य के बाद कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
– शिवमंगल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर