मध्यप्रदेश
मेंटीनेंस का काम होने से 18 सितंबर को 4 घंटे नहीं आएगी बिजली, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

दतिया । 11 केव्ही सिटी नंबर एक फीडर पर मेंटीनेंस का कार्य होने से फीडर की बिजली सप्लाई 18 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। बिजली सप्लाई हरदौल मोहल्ला, गुप्ता मेडीकल, तलैया मोहल्ला, भटियारा मोहल्ला, पटवा तिराहा, किला चौक, छोटा बाजार, दारूगर की पुलिया, धमतालपुरा, बिहारी जी रोड़, भार्गव भवन गुगौरिया धर्मशला, तिगैलिया (छोटी), कुंजनपुरा, रावबाग, मुड़ियन का कुआं से संबंधित क्षेत्रों में बंद रहेगी।
11 केव्ही सिटी नम्बर एक फीडर से संबंधित क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, 11 केव्ही नयाखेड़ा आबादी फीडर से संबंधित क्षेत्र की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, 11 केव्ही जुझारपुर आबादी फीडर से संबंधित क्षेत्र की सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और 11 केव्ही कामद आबादी फीडर से संबंधित क्षेत्र की बिजली सप्लाई दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रहेगी। बिजली सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।