ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

एक्स वाइफ रीना दत्ता संग नजर आए आमिर खान, पैपराजी के सामने दिए ऐसे पोज

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस समय फिल्मों की वजह से तो नहीं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आमिर पैपराजी से कम ही स्पाॅट होते हैं। हाल में आमिर को अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता के साथ देखा गया। आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बांद्रा में एक साथ खड़े हैं। पैपराजी को देखने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ पोज भी दिए। वीडियो के वायरल होने के बाद अब आमिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।

ज्वेलरी शोरूम पर साथ नजर आए आमिर-रीना

आमिर खान और रीना दत्ता हाल ही में बांद्रा के एक ज्वेलरी शोरूम के बाहर साथ दिखाई दिए हैं। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें स्पाॅट किया और कैमरे में कैद किया। आमिर खान ने इस दौरान प्रिंटेड कुर्ता और ब्लैक पैंट पहन रखी थी। वहीं, रीना ने पर्पल कुर्ता और व्हाइट पैंट लुक में नजर आईं। दोनों ने साथ में पोज भी दिए। आमिर और रीना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। वे तरह-तरह के कमेंट कर मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आमिर खान का टेस्ट इतना खराब क्यों है दोनों पत्नी सेम दिखती हैं।

ट्रोलर्स के निशाने पर आए आमिर

वहीं, एक अन्य ने लिखा, ये तो आमिर खान मां जैसी लग रही है। एक अन्य ने लिखा, ये तो अम्मी लग रही है आमिर की। बता दें कि रीना दत्ता, आमिर खान की पहली पत्नी हैं। एक्टर ने रीना के साथ साल 1986 में शादी की थी। लंबे समय के बाद दोनों ने साल 2002 में तलाक ले लिया। इसके बाद एक्टर ने साल 2005 में किरण राव से शादी की। रीना से आमिर के दो बच्चे भी हैं। बेटा जुनैद और बेटी आइरा। आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब वे जल्द ही लापता लेडीज फिल्म में नजर आने वाले हैं। जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button