अशनीर ने इंदौर के लोगों से मांगी माफी, नेताओं से नहीं, कहा- एफआइआर से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

इंदौर । भारत पे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने इंदौर की सफाई को लेकर की टिप्पणी पर बवाल मचते ही इंदौर की जनता से माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मैं इंदौर के लोगों से माफी मांगता हूं, नेताओं से नहीं। मेरे लिए तो भोपाल इंदौर से हमेशा बेहतर रहेगा। अशनीर ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि इंदौर ने स्वच्छता अवार्ड खरीदा है। बाद में जब कार्रवाई हुई तो अशनीर बैकफुट पर आ गए। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा- सॉरी, नाट सॉरी। इंदौर के लोगों से माफी मांगता हूं, नेताओं से नहीं।
इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर यह कहा
अशनीर ग्रोवर ने इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर की पोस्ट में लिखा है कि ‘सॉरी। नाट सॉरी। इंदौर को सॉरी। आप लोग महान हैं और आपका शहर भी, लेकिन नेताओं को चैन नहीं पड़ता। भोपाल बनाम इंदौर को लेकर मजाक में कही गई बातों पर अनावश्यक राजनीति हो रही है। जो लोग वहां मौजूद थे, उन्हें तो बुरा नहीं लगा। मैं किसी नेता से माफी नहीं मांगूंगा। कभी नहीं।
एफआइआर कर लो, मैं डरने वाला नहीं हूं
उन्होंने कहा- एफआइआर कर लो। केस कर लो। कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं पीछे हटने वाला नहीं। डरने वाला भी नहीं हूं। जब कोई मुद्दा ही नहीं है तो उसे मत बनाइए। मैं अपनी इच्छा से इंदौर आता रहूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि इंदौरी मेहमाननवाजी में कमी नहीं पड़ेगी। और हां, भोपाल हमेशा मेरा पसंदीदा रहेगा। भोपाल न केवल मप्र बल्कि पूरे देश की बेस्ट सिटी है।