मध्यप्रदेश
इंदौर की स्वच्छता पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले अशनीर ग्रोवर पर केस दर्ज, 56 दुकान पर प्रवेश पर रोक

इंदौर। इंदौर की स्वच्छता पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले आइआइटी और आइआइएम जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़े और भारत पे के पूर्व सह-संथापक अशनीर ग्रोवर पर लसूड़िया थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। ग्रोवर ने रविवार को शहर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण खरीदा था। इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मानहानि केस लगाने के साथ ही एफआइआर कराने की बात कही थी। इधर, टिप्पणी से नाराज इंदौर के सफाईकर्मियों ने ग्रोवर का पुतला भी फूंका।
ग्रोवर को छप्पन दुकान पर नहीं देंगे प्रवेश
उधर, इंदौर की छप्पन दुकान एसोसिएशन ने भी अशनीर ग्रोवर पर प्रतिबंध लगा दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि ग्रोवर का बयान आपत्तिजनक है। यह इंदौर और इंदौर के लोगों का अपमान है। इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक ग्रोवर माफी नहीं मांग लेते, छप्पन दुकान पर उनको इंट्री नहीं दी जाएगी।
ग्रोवर ने यह की थी टिप्पणी
रविवार को इंदौर में हुए एक कार्यक्रम में मंच पर एक व्यक्ति ने ग्रोवर से पूछा कि आपने भोपाल की काफी तारीफ की है, हमसे क्या नाराजगी है? इस पर अशनीर ने कहा कि तुमने @#@ (अशोभनीय शब्द) यह सर्वे खरीदा है। सिर्फ चिप्स के पैकेट को उठाना सफाई नहीं होती। ग्रोवर ने भोपाल को ज्यादा बेहतर बताया था।