मतातंरण कराने दिल्ली से छतरपुर आए तीन लोगों सहित चार पकड़े

छतरपुर। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में मतातंरण करने का मामला सामने आया है। दिल्ली से आए ईसाई समाज के अनुयायी लोगों द्वारा प्रलोभन देकर हिंदू धर्म से भ्रमित कर ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का काम किया जा रहा था। इस मामले में एक छतरपुर की महिला सहित दिल्ली के तीन लोगों को पकड़ा गया है। उक्त चारों लोगों पर बमीठा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।
मामले को लेकर थाने पहुंचे सतेंद्र द्विवेदी ने आवेदन में कहा है की छतरपुर की कल्पना सोनी और दिल्ली से आए यशपाल सिंह धर्मपाल सिंह और उषा पाल सिंह पाटन गांव में कुशवाहा समाज के लोगों के घरों में बैठकर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे थे। शनिवार को पाटन निवासी लखन कुशवाहा केर्म घर में यह लोग एकत्रित हुए और लोगों को हिंदू धर्म के प्रति भ्रमित कर ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे थे। इनका यह सिलसिला पिछले 25 से 30 दिनों से जारी था। छतरपुर निवासी कल्पना सोनी दिल्ली से जुड़े इन लोगों को छतरपुर के लोगों की मीटिंग कराने का काम करती थी। ईसाई धर्म के अनुयायियों से इसी धर्म से जुड़ी सामग्री व फोटोग्राफ्स भी बरामद हुई है जो ईसायी धर्म के हैं।
लोगों से बोले- बीमारियों से बचना है तो यीशु की शरण में आ जाओ
थाना क्षेत्र में पकड़े गए ईसाई धर्म के उक्त प्रचारक ग्रामीणों को बीमारियों के नाम पर भ्रमित कर रहे थे। जिनका कहना था कि अगर बीमारियों से बचना है तो यीशु के शरण में आ जाओ। यीशु की किताबें पढ़ो उसके भजन करो तो आत्मा को शांति मिलेगी। इस तरह की भ्रमित कर देने वाली बातें ग्रामीणों को बताई जा रही थीं।
धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। तभी एस डीएम राजनगर, एसडीओपी खजुराहो, टीआई बमीठा ने मौके पर जाकर चारों लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता 2021 अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह लोग धर्म परिवर्तन का काम कराने में जुटे हुए हैं। कुशवाह समाज के घर में बैठकर लोगों को हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। जिनके पास से ईसाई धर्म की सामग्री बांटने का काम कर रहे थे।
सतेंद्र द्विवेदी, निवासी पथरगुवां
जो लोग पकड़े गए हैं उनके पास से ईसाई धर्म से जुड़ी सामग्री व फोटोग्राफ्स जब्त किए गए हैं। जिन्हें देखकर प्रथम दृष्टतया यह कहा जा सकता है कि यह लोग ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जो गरीबों और अशिक्षित लोगों को टारगेट बनाते हैं।
जयवंत सिंह, थानाप्रभारी, बमीठा