मध्यप्रदेश
10 सितंबर को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, इन क्षेत्रों में होगी परेशानी

नर्मदापुरम । जोन.2 क्षेत्र के 33 केवी कोठी बाजार उपकेंद्र का रखरखाव का काम 10 सितंबर 2023 को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक किया जाना है। रखरखाव के काम के समय कई क्षेत्रों में बिजली प्रवाह बाधित रहेगी।
प्रबंधक शहर मप्रमक्षेविविकं लि ने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान टेलीफोन एक्सचेंज फीडर में टेलीफोन एक्सचेंज, एसपीएम इंटकवेल, होमसाइंस कालेज आदि क्षेत्रों में बिजली प्रवाह बाधित रहेगी। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट फीडर में कोर्ट परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर, आरसीसी मॉल आदि क्षेत्र और सेठानी घाट फीडर में सेठानी घाट, एसपी आफिस के पास, मोरछली चौक, इतवारा बाजार, तार आहाता, एकता चौक, सराफा चौक आदि क्षेत्रों में बिजली प्रवाह सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बाधित रहेगी।