रिवर्स करते समय कार की चपेट में आया तीन साल का मासूम, मौत

भोपाल बागसेवनिया इलाके में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे तीन साल के एक मासूम की पड़ोसी की कार से टक्कर लगने से मौत हो गई। घटना के समय मासूम घर के करीब ही खेल रहा था और उसी दौरान पड़ोसी अपनी कार को रिवर्स कर रहा था। नाजुक हालत में मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार को जब्त कर लिया है।
बागसेवनिया थाना पुलिस के एसआइ जसवंत सिंह ने बताया कि संतोष वाल्मीकि शनि मंदिर के पास बागमुगालिया इलाके में रहता है और निजी काम करता हैं। मंगलवार रात को उसका तीन साल का बेटा अर्जुन घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान संतोष के घर के पास में रहने वाला सुजीत अहिरवार अपनी परिवार को कार से धुमाकर वापस लाया और परिवार को कार से उतारने के बाद वह उसे निर्धारित स्थान पर खड़ी करने के लिए रिवर्स करने लगा। उसी दौरान अर्जुन खेलते-खेलते कार के पीछे पहुंच गया। रिवर्स हो रही कार की टक्कर लगने से अर्जुन जमीन पर गिर पड़ा और अचेत हो गया। बच्चे को बेसुध देखकर सुजीत घबरा गया और अपनी ही कार से उसे बावाडिया कलां के निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल वाहन चालक की कार जब्त कर उस पर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
शरीर पर कहीं पर चोट के निशान नहीं
मासूम के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नजर नहीं पाए गए। उससे यह पता नहीं लग पाया है कि उसे कहां चोट लगी है। पुलिस का अनुमान है कि उसे अंदरूनी चोट लगी थी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
सबसे छोटा था अर्जुन
एसआइ जसंवत सिंह ने बताया कि अर्जुन तीन भाई-बहन में सबसे छोटा था। उसका एक भाई और बहन है। वह अक्सर बाहर घूमने आने की जिद्द करता था। इधर, कार चालक ट्रेवल्स का काम करता हैं । घटना के बाद से वह भी सदमें में है।