ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

शहडोल में शिक्षक पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान मौत

शहडोल। संभागीय मुख्यालय के पांडवनगर में शासकीय शिक्षक ज्ञानेंद्र पटेल के ऊपर शुक्रवार की देर रात एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। रात में ही घायल हालत में उनको मेडिकल कालेज उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

पांडवनगर स्थित आचार्य कालोनी में दो लोगों के बीच हो रहे झगड़े का बीच बचाव करने गए शिक्षक ज्ञानेंद्र पटेल पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास रहने वाले शिक्षक को मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अपराध करने वाले को पकड़ने के लिए टीम बनाकर पतासाजी कर रही है। आरोपित को पकड़वाने वाले को 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी

पांडवनगर आचार्य कालोनी के पास देर रात आदतन अपराधी अतुल सेन मोहल्ले में गाली गलौच कर एक दुकानदार से झगड़ा कर रहा था, तभी वहां पहुंचे ज्ञानेंद्र पटेल ने बीच बचाव करते हुए बदमाश अतुल को समझाने का प्रयास किया और यह बात उसे अच्छी नहीं लगी। इसी बात पर अतुल ने ज्ञानेेंद्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और भाग गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी और शिक्षक को मेडिकल कॉलेज ले गए।घटना के बाद पुलिस ने अतुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोज में जुट गई है।

कोतवाली टीआइ राघवेन्द्र तिवारी का कहना है शुक्रवार की रात को यह घटना हुई है जिसमें अतुल सेन ने पड़ोस में रहने वाले ज्ञानेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया है,जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।अतुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।टीआई का कहना है कि आरोपित के खिलाफ़ पहले से ही कई अपराध दर्ज हैं।

इस मामले में अतिरक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर ने घटना के बाद फरार हुआ आरोपित को पकड़वाने वाले को 30 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button