ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

बाॅलीवुड के लिए लकी रहा साल 2023, लंबे समय के बाद इन फिल्मों ने की बंपर कमाई

काफी लंबे समय के बाद बाॅलीवुड फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे पहले बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही थीं। लोग साउथ की फिल्मों को ज्यादा पसंद कर रहे थे। वहीं, साल 2023 की शुरुआत में शाहरुख खान की पठान फिल्म ने रिलीज होते से ही इतिहास रच दिया। इस फिल्म ने बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगा दिया। इसी के बाद एक बार फिर बाॅलीवुड फिल्मों का सिलसिला चल पड़ा है। पठान के बाद इस साल कई फिल्में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। आइए, देखें उन फिल्मों की लिस्ट।

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर दर्शकों में इतना बज देखने को नहीं मिला था। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया और इसे अच्छी रेटिंग मिली। 2 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 88 करोड़ का बिजनेस किया।

आदिपुरुष

आदिपुरुष फिल्म भले ही विवादों से घिरी रही है। इस फिल्म की कहानी को लेकर लोगों ने काफी विरोध जताया था। प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। 16 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने 135.04 करोड़ की कमाई की

सत्यप्रेम की कथा

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा काफी यूनिक स्टोरी पर बेस्ड थी। 29 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में कियारा और कार्तिक की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 77.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लोगों को खूब पसंद आई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट गली बॉय फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं। 28 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 147.75 करोड़ का कलेक्शन किया।

OMG 2

11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था। वहीं, अब सीक्वल फिल्म एडल्ट एजुकेशन पर आधारित है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म ने अब तक 135 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

गदर 2

ओएमजी 2 के साथ ही रिलीज हुई फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ गदर 2 बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर है। गदर 2 ने कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button