खेल
प्रगनानंदा के विश्व चेस चैंपियन बनने का सपना टूटा कार्लसन से हारे

चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के आर प्रगनानंदा को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही प्रगनानंदा के विश्व चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। टाईब्रेक में पहले खेल में प्रगनानंदा हार गए थे। साथ ही उनकी वापसी मुश्किल हो गई थी। अगला गेम मैग्नेस कार्लसन ने ड्रॉ कराया और मैच जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच क्लासिकल फॉर्मेट में दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे थे। ऐसे में यह मुकाबला टाई ब्रेकर में जा पहुंचा।