6 माह की गर्भवती महिला ने घर में लगाई फांसी भाई बोला- जीजा बहन के साथ करता मारपीट

भिंड। ऊमरी थाना क्षेत्र के मोतीपुरा में छह माह की गर्भवती नवविवाहिता ने घर के कमरे में फांसी लगा दी। ससुर बाजार से बहू के लिए फल लेकर आए तो उन्होंने उसे फांसी पर लटके देखा। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से तत्काल फांसी से नीचे उतारा। उस समय बहू की सांस चल रही थी। स्वजन निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका के भाई ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
सोनम राजावत (23) पत्नी अनिल सिंह राजावत निवासी मोतीपुरा थाना ऊमरी छह महीने की गर्भवती थी। सोमवार काे सोनम का व्रत था। सुबह करीब 11 बजे ससुर जिलेदार सिंह बहू के लिए फल लेने ऊमरी आए और करीब 12.30 बजे फल लेकर घर पहुंचे। ससुर ने फल देने के लिए बहू को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह कमरे में गए तो बहू फांसी पर लटक रही थी।
ससुर ने पड़ोसी को बुलाकर तत्काल बहू को नीचे उतार लिया। उस समय महिला की सांसें चल रही थी। स्वजन निजी वाहन से तत्काल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। डाक्टर ने जांच के बाद सोनम को मृत घोषित कर दिया।
जीजा बहन के साथ करता था मारपीट
पीएम हाउस के बाहर मृतिका के भाई देव सिंह सिकरवार निवासी नंदपुरा जिला मुरैना का आरोप है कि जीजा अनिल उसकी बहन की मारपीट करता था, जिससे बहन ने जान दी है। फिल्हाल पुलिस ने पीएम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है।