आत्महत्या के लिए रेल की पटरी पर लेटा आरपीएफ चौकी में कम्प्यूटर-कुर्सी तोड़ी

बुरहानपुर/नेपानगर। बुधवार दोपहर बारह बजे के आसपास एक युवक ने नेपानगर रेलवे स्टेशन में करीब एक घंटे तक हंगामा किया। पहले वह आत्महत्या के इरादे से प्लेटफार्म नीचे कूद गया और रेल पटरियों के बीच लेट गया।
सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवान पहुंचे और गेंग मैनों की मदद से उसे उठा कर आरपीएफ चौकी पहुंचाया। वहां कुछ देर तक शांत रहने के बाद युवक फिर आक्रोशित हो गया और उसे समझाने गए एक युवक का गला दबाने का प्रयास किया।
रेल सुरक्षा बल के जवानों ने किसी तरह युवक को छुड़ाया तो उसने आरपीएफ चौकी में रखा कम्प्यूटर, कुर्सी व टेबल आदि तोड़ दिया। बड़ी मुश्किल से जवानों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे।
तब जाकर मामला शांत हो पाया। आरपीएफ चौकी प्रभारी लवकुश वर्मा ने बताया कि उत्पात मचाने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही इसकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को दी गई है।
हंगामा मचाने वाले युवक के साथ आए एक अन्य युवक ने बताया कि वह बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र का रहने वाला है और कर्ज को लेकर काफी समय से परेशान चल रहा था। संभवत: इसी वजह से उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है।