ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

पासपोर्ट के अब अपाइंटमेंट स्लाट 80 से बढ़कर हुए 90 पीसीसी के 15 स्लाट

ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित डाकघर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र का भले ही अभी शुभारंभ नहीं हो सका, लेकिन स्लाट संख्या बढ़ाई जाने लगी है। 5 अगस्त को डीजी लाकर से आधार कार्ड अपलोड करने का नियम लागू करने के साथ ही ग्वालियर में स्लाट संख्या 80 से बढ़ाकर 90 कर दी गई, जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकें। स्लाट संख्या दस बढने से ग्वालियर-चंबल वासियों को राहत मिलेगी। जबकि पीसीसी (पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेटट) की स्लाट संख्या पहले ही 15 की जा चुकी है। इधर जो लोग डीजी लाकर से दस्तावेज आनलाइन अपलोड नहीं कर रहे है उन्हें अपाइंटमेंट पर दस्तावेज लेकर जाना पड़ेगा। पासपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि अभी यह नियम सख्ती से लागू नहीं किया गया है। लेकिन भविष्य में बिना डीजी लाकर के किसी भी आवेदन काे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए डाकघर में लगेगा पार्टीशन

जल्द ही ग्वालियर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू किया जाना है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो भी चुकी थीं। लेकिन स्थान को लेकर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ टल गया है। पासपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए अलग जगह चाहिए। जिससे वहां पर वेटिंग हाल से लेकर पूछताछ केन्द्र,वेरीफिकेशन केन्द्र,फोटो खींचने का स्थान आदि सबकुछ लग्जरी बनाया जा सके। अभी डाकघर में जिस स्थान पर पासपोर्ट केन्द्र चल रहा है वहां पर वेटिंग हाल बाहर बना दिया गया है। इसलिए जितनी जगह डाकघर ने दी है उसमें जगह बढ़ाने के साथ पार्टीशन लगाने की मांग की गई है। जिस पर डाकघर मंथन कर रहा है कि जो जगह पासपोर्ट अफसरों ने मांगी है वह किस तरह से उपलब्ध कराई जाए। जिससे पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू हो सके।

नए वेरिफिकेशन अधिकारी ने संभाला पद

डाकघर पासपोर्ट केन्द्र में नए वेरिफिकेशन अधिकारी रजक ने पदभार संभाल लिया है। लेकिन अभी तक एक ही पासपोर्ट अधिकारी बैठ रहा है। जबकि यहां पर स्टाफ बढ़ाया जाना है। दो पासपोर्ट अधिकारी और 5 कर्मचारियों का स्टाफ तैनात होना है। लेकिन अभी दो कर्मचारी और एक वेरिफिकेशन अधिकारी ही काम कर रहा है। अफसरों का कहना है कि यह विस्तार पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू होने पर ही किया जाएगा।

स्लाट संख्या 80 से बढ़कर 90 कर दी गई है। जबकि पीसीसी की संख्या पहले से ही 15 है। डीजी लाकर से जो लोग दस्तावेज अपलोड नहीं कर रहे उन्हें दस्तावेज लेकर वेरिफिकेशन के लिए आना पड़ेगा। इधर पासपोर्ट सेवा केन्द्र बनाने के लिए जगह और मांगी है तथा पार्टीशन लगाने की शर्त रखी है। जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

रामकुमार गौर, डाकघर प्रभारी, महाराजबाड़ा

Related Articles

Back to top button