ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

MP की ज्योति मौर्या ! पत्नी को लोन लेकर पढ़ाया लिखाया, नौकरी लगते ही मजदूर पति से कर लिया किनारा

अनूपपुर  : एसडीएम ज्योति मौर्य की कहानी तो आपने सुनी होगी। ऐसे ही कई मामले आए। एक बार फिर अनूपपुर में एक पति ने आज जनसुनवाई में अपनी पत्नी एवं बच्चों को वापस बुलाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई। उसने बताया कि उसकी पत्नी की नौकरी लगने के बाद वह अब बेटी के साथ अपने आशिक के साथ रहने लगी और वह वापस मेरे पास नहीं आना चाह रही है।

अनूपपुर जिले के जोहन भारिया, निवासी ग्राम पकरिहा जिसका विवाह पत्नी मीनाक्षी भारिया के साथ हुआ था। पत्नी पढ़ी लिखी थी इस वजह से उसे आगे बढ़ाने तथा उसकी नौकरी लगवाने के लिए जोहन ने अलग-अलग जगह से लगभग 1 लाख 25000 लोन लेकर उसे नर्सिंग की पढ़ाई कराने के लिए खंडवा भेजा।

पढ़ाई का पूरा खर्च पति मेहनत मजदूरी करते हुए जुटाता रहा और पत्नी के पास भेजता रहा। GNM की ट्रेनिंग खण्डवा चिकित्सालय की पूर्ण करने के बाद तथा नौकरी लग जाने पर पत्नी ने जोहन को अपना पति माने से इंकार कर रही है। इसके साथ ही पति के साथ रह रही 7 वर्षीय बेटी को भी डरा धमका कर अपने साथ ले गई।

जोहन ने बताया कि पढ़ी-लिखी होने के कारण उसे पटवारी, शिक्षक एवं नर्सिंग के नौकरी के लिए प्रयास किया। नर्सिंग में उसका होने के बाद नर्स बनने के लिए खंडवा चिकित्सालय चली गई। बीच-बीच में घर भी आती थी। लेकिन वह भी मेरे घर ना आकर अपने मायके में ही रहती थी। जब उसको मैंने अपने घर पकरिया जाने को बोला तो उसने कहा कि मेरी लाइफ में कोई और आ गया है, तुम दूसरी पत्नी देख लो। जोहन अपनी बिटिया को लेकर गुजरात काम करने के लिए चला गया। जहां उसकी पत्नी, साला अमित और अन्य व्यक्ति के साथ वह गुजरात पहुंच गई और उसे जान से मारने की धमकी दी और बेटी को साथ ले आई।

Related Articles

Back to top button