मुख्य समाचार
भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को आज से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश ।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को आज से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश पुलिस मुख्यालय ने गाइडलाइन जारी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा पुलिसकर्मियों को छुट्टी के साथ कुछ शर्त जोड़ी गई है। अवकाश के दिन शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे। डिवीजन स्तर पर एक साथ सभी थाना प्रभारियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। वीआईपी मूवमेंट के दौरान साप्ताहिक अवकाश कैंसिल होगा। कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति पर साप्ताहिक अवकाश लेने वाले कर्मचारी अधिकारी फौरन ड्यूटी पर लौटेंगे।
