मुख्य समाचार
ग्वालियर के आदित्यविहार में रिहायसी इलाके में आग लगी, नौ लोग फंसे।
ग्वालियर। ग्वालियर शहर के आदित्य विहार के रिहायसी इलाके में सोमवार सुबह आग लग गई। आग काफी भीषण बताई जा रही है। आग से घर में नौ लोगों के फंसे होने की सूचना मिल रही है। पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर हैं और आग बुझाने के साथ साथ घर में फंसे हुए लोगों को बचाने का प्रयास भी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। घटनाक्रम के मुताबिक आदित्य विहार के घर नंबर आई 10 में आग लग गई। आग जैसे ही आग की लपटें बाहर निकली तो लोगों ने घर में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस व दमकल दस्ते को भी सूचित किया। मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के लोग पहुंचे और आग को बुझाने व फंसे हुए लोगों का बचाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि आग के बीच में फंसे सभी नौ लोग अभी तक सुरिक्षत हैं।
