दरभंगा में 3 दिनों तक सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लगा बैन, गृह विभाग ने लिया बड़ा निर्णय

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में फेसबुक, व्हाट्सएप सहित सभी सोशल साइट्स पर अगले तीन दिन तक बैन लगा दिया गया है। दरअसल, सांप्रदायिक सौहार्दता को लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग ने यह निर्णय लिया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी सोशल साइट्स 27 जुलाई यानि आज शाम 4 बजे से 30 जुलाई के शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले दरभंगा के विभिन्न जगहों पर मुहर्रम जुलूस के दौरान कई जगह पर विवाद हुआ था, जिसके बाद कई तरह के फर्जी वीडियो वायरल किए गए थे। वहीं अब राज्य की विधि व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए गृह विभाग द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत यह निर्णय लिया गया है।

गृह विभाग के निर्णय के तहत Facebook, Twitter, WhatsApp, WeChat, Qzone, Tublr, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Snaptish, YouTube (upload), Vinc, Xanga, Buaanet, Flickr और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स सेवाएं स्थगित रहेंगी।