मुख्य समाचार
नाबालिग का शव पेड़ पर लटका मिला पिता ने लगाया हत्या का आरोप।
मुरैना मैं एक 17 वर्षीय बालिका की लाश उसके घर से 5 किलोमीटर दूर गांव के बाहर पेड़ पर लटकी मिली। नाबालिक लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनके ही समाज के एक व्यक्ति ने उनकी बेटी की हत्या की है। निरार थाना पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की तथा अपना क्षेत्र न कहते हुए जोरा थाने भेज दिया। जोरा थाना पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की तो नाबालिग के परिजनों ने थाने के बाहर जाम लगाने की कोशिश की। बाद में निरार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार की है। जौरा पहाड़गढ़ व निरार के घने जंगलों के बीच फांसी पर लटका हुआ किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव इतनी दूर जंगल में था कि पुलिस टीमों को पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ा और शव को भी कंधों पर रखकर लाना पड़ा। पहाड़गढ़ जनपद व निरार थाना क्षेत्र में आने वाले टिक्टौली के जंगल में ववन खोह के पास मंगलवार की दोपहर डमेजर गांव के कुछ चरवाहे मवेशी चरा रहे थे। एक चरवाहा मवेशियों को पानी पिलाने तालाब किनारे गया, उस दौरान उसकी नज़र नींम के पेड़ पर फांसी पर लटके लड़की के शव पर पड़ा। चरवाहा दौड़कर अपने गांव गया और लोगों को जानकारी दी। इसके बाद सूचना पुलिस थाने तक पहुंची। डमेजर गांव जौरा थाने में है और ववन खोह पहाड़गढ़ व निरार के सीमा पर है। इसीलिए तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची ववनं खोह के पहाड़ी जंगल में पुलिस के वाहन नहीं पहुंचे और पांच किलोमीटर तक परिजन पैदल गये मौके पर देखा तो नाबालिग का शव साफी से बने फंदे पर लटका हुआ था। कुछ ही देर में मृतका की शिनाख्त 17 साल की रूबी पुत्री केसरीलाल कुशवाह निवासी बारा गांव के तौर पर हुई। मौके पर पहुंचे केसरी लाल कुशवाह ने अपनी बेटी के हत्या के आरोप लगाते हुए अपने ही रिश्तेदार का नाम पुलिस को बताया है। मृतका रूबी का शव पांच से सात घंटे से जंगल में लटका था और वह आधी रात से घर से गायब थी जिन्हें परिजन सुबह से आसपास के गांव में देख रहे थे। जौरा कस्बे के हॉस्पिटल में जब पीएम हाउस में किशोरी का पीएम होकर शव बाहर आया तब FIR के लिये परिजन ओर पुलिस से कहा सुनी हुई तथा देखते ही देखते कुछ पुलिसकर्मियों ने हाथ पाई तक कर दी। परिजन जब पीएम हॉउस के बाहर बैठे थे तभी कांग्रेसी नेता पंकज उपाध्याय मौके पर पहुचे ओर परिजनों ने अपनी पीड़ा पंकज उपाध्याय को बताई। पंकज उपाध्याय ने निरार थाना प्रभारी से बात करने के बाद जौरा थाने में FIR दर्ज करने की बात कही । थाना प्रभारी ने बताया कि निरार थाने में बिजली कम रहती है जौरा में ही एफआईआर दर्ज हो जायेगी जौरा हॉस्पिटल से परिजन ओर पंकज उपाध्याय पैदल ही जौरा थाने पहुचे जहा निरार थाना प्रभारी ने जौरा थाने में आने से फोन पर ही इनकार कर दिया जिससे परिजन भड़क गये ओर गांव से ट्रेक्टर ट्रॉली लाकर चक्का जाम की बात कही जोरा थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने कांग्रेसी नेता पंकज उपाध्याय के सामने जब बालिका के परिजन को आश्वासन दिया कि उनके कहे अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा तब परिजन माने।
