ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

अज्ञात व्यक्तियों ने पति के हाथ-पैर बांध पत्नी व बच्चों के ऊपर डाला गर्म तेल

टीकमगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापुरा गांव में रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने पति के हाथ पैर बांध दिए। उसके बाद दूसरे कमरे में सो रही पत्नी व दोनों बच्चे के ऊपर चेहरे पर गर्म तेल डाल कर भाग गए। वह घायल हो गई। उसकी आवाज सुन मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी भेजा।

बंदना पति महेश अहिरवार 23 साल निवासी हीरापुरा ने बताया कि ग्राम हीरापुरा की रहने वाली हूं। मेरे दो बच्चे हैं, जिनका नाम कृष्णा और कृष्णकांत है। वह रात में कमरे में सो रही थी। रात्रि लगभग 12 बजे दो अज्ञात व्यक्ति मेरे चेहरे के ऊपर गर्म तेल डाल कर भाग गए।

पति के हाथ-पैर रस्सी से बांधे

मैंने आवाज लगाई तो मोहल्ले के सविता, मक्खन, नारायण, कल्लू अहिरवार और अन्य लोग आ गए। बगल के कमरे में मेरे पति के हाथ पैर बंधे मिले, उनके मुंह में कपड़ा, आंख पर कपड़े की पट्टी बंधी थी। बगल के कमरे में जाकर देखा तो अज्ञात व्यक्तियों ने हीटर जलाकर जग में तेल गर्म किया था।

गर्म तेल डालने से पड़ गए फफोले

मेरे पति ने बताया कि मैं रात्रि में पेशाब करने बाहर निकला तो दो व्यक्तियों ने मेरे हाथ पैर पकड़ लिए और मेरी आंख बंद करके दूसरे कमरे में बांधकर डाल दिए थे। तेल गर्म डालने से चेहरा, कंधे, दोनों कलाई में, पीठ में जलकर फफोले आ गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी।

Related Articles

Back to top button