ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

बाइक सवार से मारपीट कर लूट के दो आरोपित गिरफ्तार

गुना । कैंट थानाक्षेत्र में बाइक से गांव जा रहे एक युवक के साथ दो अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 24 घंटे के भीतर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार 12 जुलाई को फरियादी दामोदर पुत्र दौलतराम धाकड़ उम्र 27 साल निवासी ग्राम रतनपुरा म्याना द्वारा कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा कि वह दोपहर में मोटरसाइकिल चलाकर गुना से अपने गांव रतनपुर जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम भावपुर से आगे पहुंचा, तभी मोटरसाइकिल पर बैठे दो व्यक्तियों ने उसकी बाइक को रोकने का प्रयास किया। इस पर उसने बाइक तेजी से भगाई। लेकिन उक्त दोनों व्यक्तियों ने ग्राम नेगमा पुलिया के पास रोक लिया और लोहे के पाइप से मारपीट की। पिट्ठू बैग, जिसमें तीन पासबुक, 3500 रुपये नकद, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, रजिस्ट्रेशन एवं बच्ची की स्कूल की किताबें रखी थीं, लूटकर ले गए। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। इसके साथ ही 13 जुलाई को मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त लूट को अंजाम देने में दो संदेहियों जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र समंदर सिंह यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बिलोनिया थाना कैंट एवं धर्मेंद्र पुत्र छतर सिंह तोमर उम्र 31 वर्ष निवासी वृद्धाश्रम के पास नानाखेड़ी थाना कैंट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस पर उन्होंने उक्त लूट की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजीत मावई व टीम की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button