शहडोल में दलित युवक को प्रेम प्रसंग में पीटा परिवार दहशत में

शहडोल। कोतवाली की पुरानी बस्ती में प्रेम प्रसंग को लेकर दलित युवक को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के ही लकी दहिया एवं उसके साथियों ने बेरहमी से लात घूसे-बेल्ट, धारदार हथियार से हमला कर प्रेम चौधरी को घायल कर दिया। प्रेम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार चल रहा है। अस्पताल में पहुंच कर भी दबंगों ने मारपीट करने का प्रयास किया है। प्रेम और उसका परिवार दहश्त में है।
कोतवाली पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं पर अपराध दर्ज किया है। वहीं बता दें कि अभी हाल में ही दलित आदिवसियों के साथ पीएम मोदी नेे भोजन कर घंंटों उनके साथ समय व्यतीत किया था। साथ ही उनके सुरक्षा की भी बात कही थी। दूसरी ओर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। घटना शनिवार की रात की है। शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि मामला दर्ज है और और जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई भी जा सकती हैं। दोनों पक्षों के बीच किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के लेकर लेकर विवाद हुआ है उसी के चलते मारपीट की गई है।