ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

अतिक्रमण हटाने गए राजस्व अमले से धक्का-मुक्की एक महिला सहित तीन पर मामला दर्ज

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम सहावन टोला में अतिक्रमण हटाने गए राजस्व अमले से एक ग्रामीण परिवार ने अभद्रता कर दी। राजस्व दल में शामिल एक महिला कोटवार व आरक्षक के साथ धक्का-मुक्की करने और अपशब्द कहने पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। घटनाक्रम बीते शुक्रवार की शाम का बताया जा रहा है। जिसमें नायब तहसीलदार की ओर से सालीचौका चौकी में शिकायती आवेदन दिया गया है।

विवाद में महिला कोटवार की उंगली फ्रेक्चर

घटनाक्रम में बताया जाता है कि सहावन टोला में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर एक ग्रामीण ने मकान बना लिया है। साथ ही रास्ते पर भी अतिक्रमण किया गया है। टोला के रास्ते पर अतिक्रमण होने की शिकायत के बाद जब गाडरवारा की नायब तहसीलदार अनु जैन, पटवारी एवं तीन कोटवारो व एक आरक्षक के साथ यहां पहुंची तो नापजोख शुरू की गई। इसी दौरान कैलाश अहिरवार, जसमन एवं अजुद्धीबाई अहिरवार द्वारा रास्ते से अतिक्रमण हटाने पर अमले के साथ बहस की जाने लगी। अमले ने ग्रामीण परिवार को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई कुछ सुनने और समझने तैयार नहीं हुआ। बहस इस तरह बढ़ी कि ग्रामीण परिवार ने महिला कोटवार मुन्नीबाई एवं आरक्षक के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अपशब्द कहना शुरू कर दिया। महिला कोटवार की एक उंगली में फ्रेक्चर आया है। बताया जाता है कि कार्रवाई के दौरान विवाद होने से अमला बिना अतिक्रमण हटाए ही लौट आया।

मकान के नहीं है दस्तावेज

मामले में नायब तहसीलदार अनु जैन ने बताया कि ग्रामीण ने जिस जगह मकान बनाया है, उसके दस्तावेज भी उसके पास नहीं है। जिस जगह मकान बना है कि वह जगह सरकारी है। अमला तो रास्ते से अतिक्रमण हटाने गया था ताकि वहां से ट्रैक्टर-ट्रालियों सहित ग्रामीणों के अन्य वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके, लेकिन उक्त लोगाें ने बेवजह विवाद शुरू करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली और कर्मचारियों से अपशब्द कहे। जिसके कारण पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई है।

शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

बताया जाता है कि खेत जाने वाले रास्ते पर ग्रामीण परिवार ने अतिक्रमण कर लिया था, तार बाड़ी लगा दी थी। जिससे किसानों को परेशानी हो रही थी। किसानों ने ही अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रशासन से शिकायत की थी। वहीं सालीचौका चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि मामले में अजुद्धीबाई अहिरवार, कैलाश अहिरवार, जसमन अहिरवार के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने, अपशब्द कहने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button