ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

पिता-पुत्र और नपा के बाबू ने सरकारी नौकरी के नाम पर दो भाइयों से ठगे चार लाख

भिंड। भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र बिरगवां गांव में रहने वाले दो भाइयों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र और नगर पालिका के एक बाबू ने चार लाख रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं नियुक्ति के नाम पर मुरैना कलेक्टर एवं बल्लव भवन मंत्रालय भोपाल से संयुक्त सचिव का लेटर भी थमाया गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय आकाश जाटव निवासी बिरगवां व उसके छोटे भाई से 28 जनवरी 2020 को कनाथर के रहने वाले गौरव जयंत व उसके पिता सुरेश जयंत ने दो-दो लाख रुपये लिए। दोनों पिता-पुत्र ने फरियादी से रुपये ऐंठते हुए संयुक्त सचिव का पत्र भी थमा दिया। इसके बाद कुछ ही दिनों में नियुक्ति दिलाए जाने की बात कही गई। इसके बाद जब फरियादी ने नियुक्ति दिलाए जाने का ज्यादा दबाव बनाया तो पिता-पुत्र ने मुरैना के जौरा नगर पालिका में नियुक्ति कराए जाने को लेकर क्लर्क बदन सिंह शाक्य से मुलाकात कराई। करीब आठ से दस दिन तक दोनों भाइयों से एक हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए गए। जब आरोपियों की हकीकत पता चली। इसके बाद दोनों भाइयों ने पुलिस को सूचना दी। मेहगांव थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपित सुरेश जयंत को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष दो आरोपितों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

ओपी मिश्रा, थाना प्रभारी मेहगांव

Related Articles

Back to top button