30 को बूथ चलों अभियान: जिले के बूथों का औचक निरीक्षण करेंगे दिग्गज

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश में संभागवार चरणबद्ध रूप से बूथ चलों अभियान का शुभारंभ सोमवार को बस्तर संभाग से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिलासपुर ज़िले के अंतर्गत आने वाले सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी, कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल. एआइसीसी के सचिव व प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, विजय जांगिड सहित मंत्रिमंडल के सदस्य बूथ भ्रमण करते बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार बूथ चलों अभियान के सफल संचालन के लिए बिलासपुर ज़िले के पांच विधानसभाओ में हर दो मतदान केंद्रों में एक प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में आने वाले सभी 1,232 बूथ के लिए प्रभारियों की तैनाती प्रदेश कांग्रेस द्वारा कर दी गई है। नियुक्त प्रभारी 30 जून और एक जुलाई को प्रभार वाले बूथों में जाकर बूथ कमेटी की बैठक लेंगे। बूथ कमेटी की बैठक में सेक्टर अध्यक्ष और जोन अध्यक्ष को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के अंतर्गत बिल्हा, तखतपुर, कोटा, बेलतरा एवं मस्तूरी पांचों विधानसभा क्षेत्र में स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लिए अलग से बूथ चलों अभियान का ब्क प्रभारी भी नियुक्त किया गया है जो अपने अपने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में अभियान चलाएंगे व समन्वय स्थापित करेंगे।
ब्लाक प्रभारी की नियुक्ति
पीसीसी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बूथ चलो अभियान के लिए ब्क प्रभारी नियुक्त किया है
बिल्हा – राजेंद्र शुक्ला जगदीश प्रसाद कौशिक
तिफरा – सियाराम कौशिक पवन साहू
मस्तूरी – दिलीप लहरिया , राजेश्वर भार्गव, अशोक राजवाल
सीपत – वीरेंद्र शर्मा
बेलतरा – अंकित गौरहा
रतनपुर ग्रामीण – राजेन्द्र साहू डब्बू
रतनपुर शहर – आशीष शर्मा
बेलगहना – गणेश कश्यप
कोटा – नीरज जायसवाल
रतनपुर ग्रामीण (ज़ोन )- रवि परिहार
तखतपुर शहर – मुन्ना श्रीवास
तखतपुर ग्रामीण – जितेन्द्र पाण्डेय
सकरी – त्रिभुवन साहू