ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

स्टाम्प शुल्क की बकाया राजस्व वसूली के लिए पंजीयन विभाग शुरू करेगा अभियान

इंदौर। स्टांप शुल्क की बकाया राजस्व वसूली के लिए जल्द ही पंजीयन विभाग अभियान शुरू करने जा रहा है। एक माह चलने वाले अभियान में बड़े बकायेदारों से वसूली की कार्रवाई की जाएगी। पंजीयन विभाग ने 300 के करीब बकायेदारों की सूची तैयार की है। इन बकायेदारों से एक लाख से अधिक की वसूली कि जाना है।

स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग इंदौर द्वारा स्टाम्प शुल्क की बकाया राजस्व की वसूली के 26 जून से एक माह तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए पुराने बकायादारों के रिकार्ड सुव्यवस्थित किये जा रहे हैं। एक लाख रूपये से अधिक की वसूली वाले लगभग 300 बकायादारों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कुर्की एवं निलामी की तैयारी शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने इस संबंध में जिले के सभी उप पंजीयकों की बैठक ली।

उन्हें राजस्व वसूली अभियान के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताया गया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ जिला पंजीयक शर्मा ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में बकायादारों का रिकार्ड अपडेट कर बकाया राजस्व वसूली के लिए मांगपत्र जारी किए जाएंगे। यदि बकायादारों द्वारा राशि जमा नहीं की जायेगी, तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।

बकायदारों की सूची करेंगे कार्यालय चस्पा

शर्मा का कहना है कि स्टाम्प शुल्क वसूली के लिए अधिक राशि के बकायदारों की सूची उप पंजीयक कार्यालयों में लगाई जाएगी। इसके अलावा दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित करायी जाएगी। राशि जमा नहीं करने वाले बकायादारों की संपत्ति की निलामी की कार्यवाही भी होगी।

दो करोड़ वसूलने का लक्ष्य

वरिष्ठ जिला पंजीयक शर्मा ने जिले के सभी उप पंजीयकों को एक माह में स्टाम्प राजस्व वसूली के निर्देश दिए हैं। अगले एक महीने में विशेष अभियान चलाकर दो करोड़ रुपये से अधिक राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।लक्ष्य की पूर्ति को लेकर लगातार अभियान के दौरान समीक्षा भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button