ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

थिएटर के बाद ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष जानिए कहां देख पाएंगे

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी बज बना हुआ है। मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष कल यानी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के लिए फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस अपडेट को सुनकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

ओटीटी पर भी रिलीज होगी आदिपुरुष

दरअसल आदिपुरुष फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। फिल्म की डिमांड को देखते हुए आदिपुरुष के मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का भी फैसला ले लिया है। पॉपुलर ऑन डिमांड सर्विस अमेजन प्राइम वीडियो ने आदिपुरुष के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के बाद आठ हफ्ते की स्ट्रीमिंग विंडो के लिए एक एक्सक्लूसिव डील साइन की है। यानी कि फिल्म अगस्त के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। आदिपुरुष का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने किया है।

एडवांस बुकिंग में तोड़े रिकॉर्ड

बता दें साल पिछले साल रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर में वीएफएक्स को लेकर काफी आलोचना की गई थी। जिसके कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को भी टाल दिया गया था। वहीं फिल्म का प्रमोशन भी काफी जोरों-शोरों पर चला है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। 16 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में प्रभास ने राघव और कृति सेनन ने जानकी का किरदार निभाया है। वहीं सनी सिंह ने लक्ष्मण और देवदत्त नागे ने हनुमान का रोल प्ले किया है।

Related Articles

Back to top button