ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
मध्यप्रदेश

सिर्फ दस फीट दूर थी सृष्टि हुक से छूटकर बोरवेल की 150 फीट गहराई में खिसक गई

 सीहोर। जिले के मुंगावली गांव में मंगलवार को बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम सृष्टि को बुधवार शाम तक नहीं निकाला जा सका था। पुलिस ने इस मामले में खेत मालि‍क को हिरासत में ले ल‍िया गया है।

बुधवार को बैरागढ़ से पहुंचे सेना के जवानों ने रेस्क्यू आपरेशन का तरीका बदलते हुए राड के हुक में फंसाकर बच्ची को निकालने की कोशिश की। इसमें सफलता मिलने वाली ही थी कि 90 फीट ऊपर तक आने के बाद बच्ची सिर्फ 10 फीट दूर थी, तभी हुक से वह छूट गई और खिसक कर 150 फीट नीचे पहुंच गई है

राड के हुक में फंसा उसके कपड़े का एक टुकड़ा बाहर निकला है। इस आपरेशन में सफलता नहीं मिलने के बाद सेना, एनडीईआरएफ और एसडीईआरएफ ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

उनका कहना है कि इतनी गहराई से बच्ची को निकालने के लिए हमारे पास संसाधन नहीं हैं। अब प्रशासन द्वारा दिल्ली और राजस्थान के जोधपुर से बोरवेल में गिरे बच्चों को निकालने वाले विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है।

बता दें, मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे ग्राम मुंगावली के राहुल कुशवाह की ढाई साल की बेटी सृष्टि खेलते समय 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, जो 32 फीट गहराई पर फंस गई थी। उसे निकालने के लिए जमीन की खोदाई के दौरान मशीनों की धमक से वह 100 फीट नीचे खिसक गई थी।

बुधवार को बैरागढ़ के ईएमई सेंटर से सेना के जवान भी पहुंच गए थे। उन्होंने 10-10 फीट की राड डालकर उसके हुक में फंसा को बच्ची को निकालने की कोशिश की। लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी। और सृष्टि हुक से छूट गई। हालांकि, बच्ची तक पहुंचने के लिए खोदाई का काम जारी है।

इधर, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी और होमगार्ड कमांडेंटे कुलदीप मलिक ने बताया कि बच्ची करीब 150 फीट नीचे खिसक गई है। बोरवेल से बच्चों को निकालने वाले विशेषज्ञ टीम को दिल्ली और जोधपुर से बुलाया गया है, जो गुरुवार को यहां पहुंच जाएंगे। इस टीम ने बोरवेल में गिरे कई बच्चों को निकाला है।

Related Articles

Back to top button