ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

खरगोन जिले में तालाब की मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत

 खरगोन। तालाब की मिट्टी धंसने से दाे महिलाओं की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम भड़वाली में ग्राम पंचायत से बने मनरेगा योजना अंतर्गत तालाब में अपने घरेलू उपयोग के लिए गांव की कुछ महिलाएं दो किलोमीटर दूर तालाब से मिट्टी लेने गई थी।

तालाब से मिट्टी निकालने का काम और भी कुछ महिलाएं कर रही थीं। इसमें चार महिलाएं मिट्टी की खदान के धंसने से उसकी चपेट में आ गई। दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम भड़वाली की दो महिलाएं सोनू पुत्र शुभम बामनिया एवं बाली पति दशरथ अवासे 40 वर्ष अपने बच्चों के साथ मनरेगा से निर्मित तालाब में घरेलू कामकाज के लिए मिट्टी लेने गई थी।

इसी दौरान अचानक तेज हवा और आंधी के चलने से मिट्टी की खदान धंस गई। जिसमें दो महिलाएं बुरी तरह दब गई। उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। जब इस पूरे मामले को वहां जमा बच्चों ने देखा तो उन्‍होंने ग्रामीणों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिलाओं को मिट्टी की खदान से निकालने की भरसक कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं बच नहीं पाई। ग्रामीणों ने पुलिस थाने में सूचना दी। 100 डायल एवं 108 एंबुलेंस एवं थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

दो घायल महिलाओं को अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि दोनों घायल महिलाएं खतरे से बाहर हैं। दो मृत महिलाओं के शव को पीएम हेतु बरुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए गए। जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम पश्चात शव स्वजन के सुपुर्द किए।

Related Articles

Back to top button