तुलसी का पौधा सूखना देता है इस बात का संकेत न करें अनदेखा

सनातन धर्म में तुलसी का पौधा होना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इसमें देवी लक्ष्मी का वास होता है। जिस घर में तुलसी का पौधा होता है। वहां मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। जिस घर में कोई संकट आने वाला होता है, तो तुलसी का पौधा सूख जाता है। अगर बहुत देखभाल के बाद भी पत्तियां झड़ती रहती हैं और पौधा सूख जाता है, तो शकुन शास्त्र के अनुसार यह कुछ अशुभ होने का संकेत हो सकता है।
तुलसी का पौधा सूखने के ज्योतिष प्रभाव
जिस घर में दरिद्रता, अशांति और क्लेश होता है। उस घर में देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है। ये सभी संकेत धीरे-धीरे दिखाई देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसका कारण बुध का खराब होना भी है। बुध हरे रंग का स्वामी है और वनस्पतियों का कारक ग्रह माना जाता है। यह एक ऐसा ग्रह है जो दूसरे ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव देता है।
वास्तु दोष में तुलसी कारगर
तुलसी को दिव्य पौधा माना जाता है। तुलसी न केवल पूजा के लिए बल्कि स्वास्थ्य और घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए भी उपयोगी है। घर में तुलसी का पौधा लगाने और पूजा करने से घर का वास्तु दोष निष्प्रभावी रहता है।
पारिवारिक कलह दूर करने के उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई के पास तुलसी का पौखा रखने से पारिवारिक कलह दूर होती है। अगर आपका बच्चा गलत रास्ते पर चलने लगा है, तो उसे सुधारने के लिए रोज तुलसी के तीन पत्ते खिलाएं।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’