ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री ने बावड़ी सफाई पर जबलपुर के जल संरक्षण अभियान को सराहा

जबलपुर। जबलपुर में बावड़ियों की सफाई और इसके संरक्षण की दिशा में हो रहे कार्य को प्रधानमंत्री ने सराहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जबलपुर के सांसद राकेश सिंह द्वारा जल संरक्षण की दिशा में लगातार किये जा रहे कार्य की सराहना की है। इस सिलसिले में उन्होंने ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। जल संरक्षण के लिए जबलपुर में जनभागीदारी की यह भावना हर किसी को प्रेरित करने वाली है। इस ट्वीट के साथ ही सांसद व उनके सहयोगियों का हौसला बढ़ गया।

सांसद ने किया गढ़ा स्थित बावड़ी में श्रमदान

सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जल रूपी विरासत जो हमे मिली उसे आने वाली पीढ़ी को देना हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है और इसका निर्वहन करने सभी को आगे आना चाहिये। वे गतिमान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जल रक्षा अभियान के क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गढ़ा स्थित बाबड़ी में श्रमदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जबलपुर में हो रहे जल संरक्षण के प्रयासों की सराहना करना हम सभी के लिए गौरव की बात है और यह दूसरी बार है जब उन्होंने जल संरक्षण के प्रयास की सराहना की है।

संग्राम सागर के उन्नयन पर भी पीएम ने किया था ट्वीटः

इसके पूर्व भी संग्राम सागर तालाब के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य की ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने सराहना की थी। प्रधानमंत्री हमेशा से जल संरक्षण के लिए लोगो को प्रेरित करते है और पर्यावरण के प्रति उनका इतना अधिक रुझान है जिसकी हम कल्पना नही कर सकते साथ ही जल के संरक्षण के विषय मे जितनी गहरी जानकारी उनको है उससे हम सभी को सीखना चाहिए। जल रूपी विरासत जो हमे मिली उसे आने वाली पीढ़ी को देना हमारी जिम्मेदारी है।

इन लोगों ने किया था श्रमदानः

सफाई अभियान के अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, प्रदेश कार्य सदस्य अभिलाष पांडे, दीपांकर बेनर्जी, एसके मुद्दीन, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, नगर महामंत्री पंकज दुबे, रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, अंजू भार्गव, सिद्धार्थ शुक्ला, संतोषी ठाकुर, रूपा राव, अजय तिवारी, संजय चौधरी, पार्षद राहुल साहू, जीतू कटारे, संजय तिवारी, महेश राजपूत, श्रीराम पटेल, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अतुल चौरसिया, कौशल सूरी, राहुल खत्री, राहुल दुबे, अतुल जैन, संतोष लालवानी, काके आंनद, हृदेश राजपूत, देवेंद्र मनोध्या, संजय नाहतकर, मालती चौधरी, अर्चना सिंह, बिट्टू राय, प्रसन्न उपाध्याय, मोनू पटेल के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया।

Related Articles

Back to top button