ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
मध्यप्रदेश

ग्रेनाइट खदान में पत्थर काटने के दौरान मशीन का हिस्सा गिरने से श्रमिक की मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम चटुआ में एस्पान ग्रेनाइट पत्थर खदान कटनी जिले निवासी संजय मित्तल की संचालित है। यहां शुक्रवार की रात काम कर रहे एक 34 वर्षीय श्रमिक की ग्रेनाइट पत्थर की चट्टान काटते समय चैन की बीट टूट कर गले में जा घुसी, जिससे श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम राकेश पिता प्यारे लाल बर्मन निवासी ग्राम तिलहरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी है।

पत्थर काटने का काम कर रहा था श्रमिकः

ग्रेनाइट पत्थर खदान में स्थानीय श्रमिकों के साथ कटनी जिला के आसपास के मजदूर भी कई वर्षों से काम करते हैं। मृतक राकेश बर्मन अपने अन्य श्रमिक साथियों के साथ ग्रेनाइट पत्थर को काटने का काम कर रहा था इसी दौरान अचानक पत्थर काटने वाली मशीन की चैन (पुल्ली) टूटने व चैन में लगी बीट राकेश बर्मन के गले में घुस गई जिससे राकेश की स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य श्रमिकों तथा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कंपनी के वाहन से घायल राकेश बर्मन को उपचार के लिए जिला अस्पताल इस आशय से लाया गया कि शायद वह जीवित है किंतु जिला अस्पताल में ड्यूटी डाक्टर के द्वारा परीक्षण दौरान पूर्व में मृत होना बताते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी।

सुरक्षा में लापरवाही का आरोप

बताया गया मृतक का भाई व गांव के कुछ अन्य युवक यहां पहले से काम करते आ रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि कार्यस्थल पर कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण नहीं दिया जाते हैं उक्त घटना की वजह यही रही है। इस हादसे के बाद जिला अस्पताल पुलिस चौकी की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शनिवार की सुबह स्वजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डाक्टर से शव परीक्षण की कार्यवाही की गई। इस दौरान स्वजनों ने कंपनी से राहत राशि एवं नौकरी दिलाए जाने की मांग रखी जिस पर चर्चा दौरान कंपनी के जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा मृतक के स्वजनों को सहायता राशि तत्काल दिए जाने तथा नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ और मृतक के शव को जिला अस्पताल के शव वाहन से मृतक के निवास स्थान कटनी भेजा गया।

Related Articles

Back to top button