ब्रेकिंग
गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे...
धार्मिक

जल्द ही चमकने वाली है इन राशि वालों की किस्मत 5 ग्रहों का गोचर बना देगा अमीर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जून महीने में ग्रहों की स्थितियों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जून में बुध और सूर्य ग्रह गोचर करने वाले हैं। वहीं कर्मफलदाता शनि वक्री चाल चलेंगे। बुध अस्त होंगे। इस तरह जून 2023 में कई महत्वपूर्ण ग्रह गोचर और ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने वाला है। लिहाजा जून का महीना सभी राशि वालों के लिए खास होगा। इन सभी राशियों के जीवन में कोई न कोई प्रभाव जरूर देखने को मिलेगा।

बुध और सूर्य गोचर

जून महीने की शुरुआत में ही बुद्धि के दाता बुध राशि परिवर्तन करेंगे। 7 जून 2023 को बुध गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध और वृषभ राशि के स्वामी शुक्र मित्र ग्रह माने जाते हैं। इसका शुभ असर सभी राशियों पर होगा। वहीं सूर्य गोचर 15 जून 2023 को ग्रहों के राजा सूर्य गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इससे पहले सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे और 7 दिन तक बुध के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे। इसे ज्योतिष के अनुसार बेहद शुभ माना गया है।

जून में बड़े ग्रहों का गोचर

17 जून 2023 को सबसे धीमी चाल चलने वाले शनि अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं। 17 जून से वे वक्री चाल चलेंगे। शनि स्वराशि कुंभ में हैं और कुंभ में शनि की वक्री चाल कई लोगों के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालेगी। 19 जून 2023 को ग्रहों के राजकुमार बुध वृषभ राशि में अस्त होंगे। ये अच्छा नहीं माना जाता है। 19 जून को अस्त होने के बाद 24 जून को बुध मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

इन राशियों को खूब मिलेगा लाभ

ये ग्रह गोचर सभी राशि के जातकों पर बड़ा प्रभाव डालेंगे। इनमें से 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इसका पूरे महीने खूब फायदा मिलने वाला है। इन तीन राशि वालों को करियर में सफलता, धन, मान-सम्मान मिलेगा। इस तरह जून 2023 की लकी राशियां वृषभ, सिंह और धनु हैं। इन राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। इन जातकों के लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। सिंगल लोगों को पार्टनर मिलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button