मुख्य समाचार
अंबाह : संतो के मार्गदर्शन में क्षत्रिय महासभा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक व समाज के लोगों द्वारा आपकी झगड़े के मामले में कराईं सुलह।
अंबाह तहसील के ग्राम कुथियाना ने में विगत दिनों हुई तोमर परिवार के आपसी विवाद में कल क्षत्रिय महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक के प्रयासों से दोनों परिवार में सुलह हो गई थी जिस संकल्प को श्री श्री 1008 रामबरन दास जी स्वामी जग्गा पर ग्राम जोहा स्थान पर स्वामी जी के आशीर्वाद से दोनों पक्षों ने इस संकल्प को दोहराया तथा भविष्य में किसी भी परिवार के सदस्य के द्वारा सदस्यों द्वारा विवाद की पुनरावृत्ति नहीं होने का मंदिर प्रांगण में संकल्प दोहराया गया इस विवाद को सुलझाने में क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ तोमर परिवार के रिश्तेदार पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार उदयवीर सिंह सिकरवार प्रदेश उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा, सुल्तान सिंह सिकरवार संगठन मंत्री महादेव सिंह गुर्जर पटेल ,मुन्ना सिंह तोमर, बंटी सिंह बीच का पुरा, सियाराम गुर्जर दलजीत का पुरा, राजवीर सिंह भदोरिया कुथियाना ,बलवीर सिंह भदोरिया, सुरेश सिंह तोमर सुमेर सिंह तोमर, रविंद्र सिंह चौहान बीरपुर , विपाती खटीक सुखनंदन सिंह तोमर कुठियाना, सुमेर सिंह ,आदि समाज बंधुओं के बीच में दो दिन से कड़ी मशक्कत कर दोनों परिवारों को समझाने का भरसक प्रयास किया तथा उन्होंने कभी भी झगड़ा नहीं होने की बात कबूल की तभी पंचायत ने अपना फैसला महाराज श्री रामबरन दास जी के आगे रखा और स्वामी जी ने दोनों पक्षों को खड़ा कर भविष्य में विवाद नहीं करने का आश्वासन लिया और उन्होंने चेतावनी दी की झगड़ों में अभी तक कई परिवार नष्ट हो चुके हैं और इस पवित्र स्थान पर जो संकल्प आपने दोहराया है उसे मानेंगे नहीं तो आगे बहुत कठिनाई हो सकती हैं सभी पंचों ने हाथ उठाकर महाराज जी के संकल्प को दोहराया और स्थान पर जय महादेव का नारा लगाकर पंचायत ने विवाद खत्म किया।
