मुख्य समाचार
मुरैना: थाना सिविल लाइंस पुलिस ने पकड़ा ढाई लाख का गांजा ।
मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने 45 किलो, 600 ग्राम गांजा पकड़ा है। यह गांजा आन्ध्रप्रदेश से लाया जा रहा था। पुलिस ने धौलपुर रोड पर वन चौकी के पास बेरीकेट्स लगाकर गांजा तस्करों को पकड़ा है। मौके से पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें, कि सिविल लाइन थाना पुलिस को खबर लगी कि ग्वालियर से धौलपुर की तरफ गांजा ले जाया जा रहा है। गांजा एक होंडा सिटी कार में ले जाया जा रहा है। पुलिस ने आरटीओ बैरियर पार धौलपुर रोड स्थित वन चौकी के सामने बेरीकेट्स लगा दिए। जैसे ही गांजे वाली होंडा सिटी कार जिसका नंबर-DL4CNC4703 ग्वालियर से आती दिखाई दी पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। कार के रुकते ही उसमें से तीन युवक तेजी से बाहर के लिए लपके, वे भागने की फिराक में थे, लेकिन भाग नहीं सके। पुलिस ने मौके पर ही तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे भरतपुर के रहने वाले हैं। तीनों युवकों के नाम अशोक कटारा, नवीन कटारा व अजय शर्मा हैं तथा तीनों युवक भरतपुर के रहने वाले हैं। तीनों ने पुलिस को बताया कि आंध्रप्रदेश से गांजा लाया जाता है जिसे वे बीच में ही उतार लेते हैं और भरतपुर व राजस्थान ले जा रहे थए। पुलिस का क्या कहना है पकड़े गए तीनों युवकों के कब्जे से जब्त 45 किलो, 600 ग्राम गांजा पैकेटों में बंद था। उसे कार की डिग्गी में नीचे की तरफ छिपा कर लाया जा रहा था प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी, सिविल लाइन, मुरैना
