ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
खेल

रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स को 15 रनों से दी मात

पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में इस सीजन का 64वां लीग मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रनों से जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में ओस की भूमिका को देखते हुए टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में 213 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में 94 रन बनाये। उनके अलावा अथर्व तायडे ने 42 गेंदों में 55 रन बनाये। दिल्ली की ओर से ईशांत शर्मा और नोर्खिये ने 2-2 विकेट हासिल किए।

दिल्ली का पारी

दिल्ली की तरफ से मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पारी शुरु की। दोनों ने मिलकर 5वें ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा दिया। दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका 11वें ओवर में डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। वॉर्नर ने 31 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने भी अपना फॉर्म हासिल करते हुए 38 गेंदों में 54 रन बनाये। इसके बाद रिली रोसू और फिल सॉल्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। रूसो ने 25 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। आखिरी 5 ओवरों में दिल्ली की टीम 65 रन बनाने में कामयाब रही। रिली रूसो ने 82 रन और फिल सॉल्ट ने 26 रनों की पारी खेली। इस तरह दिल्ली ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रनों के स्कोर खड़ा किया। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में सैम करन ने 2 विकेट हासिल किए।

प्लेइंग XI

पंजाब

1. शिखर धवन (कप्तान) 2. प्रभसिमरन सिंह 3. लियन लिविंगस्टोन 4. जितेश शर्मा 5. सैम कुरैन 6. हरप्रीत बरार 7.शाहरुख खान 8. अथर्व ताइडे 9. कैगिसो रबाडा 10. राहुल चाहर 11. अर्शदीप सिंह

दिल्ली

1. डेविड वॉर्नर (कप्तान) 2. फिल सॉल्ट 3. पृथ्वी शॉ 4. राइले रोसोव 5. अक्षर पटेल 6. यश धुल 7. अमन हाकिम खान 8. एनरिच नॉर्किया 9. कुलदीप यादव 10. ईशांत शर्मा 11. खलील अहमद

Related Articles

Back to top button