मुख्य समाचार
हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का होगा टीकाकरण एवं ट्रेनिंग।
मुरैना जिला हज कमेटी मुरैना द्वारा हज यात्रियों का टीकाकरण ट्रेनिंग कैंप दिनांक 17. 5. 23 को बुधवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जामा मस्जिद एमएस रोड पर रखा गया है हज यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों से जिला हज कमेटी मुरैना ने गुजारिश की है कि वह समय पर आकर अपना टीकाकरण एवं ट्रेनिंग ले जानकारी के लिए निम्न नंबर पर संपर्क करें चंगेज खान जिला हज कमेटी अध्यक्ष मोबाइल 9907510238 इमराज खान सचिव हज कमेटी मोबाइल 9893434786
