ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

कुशवाहा समाज के मंदिर व धर्मशाला के लिए दस करोड़ रुपये देने की घोषणा

 सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सागर में आयोजित हुए अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। श्री चौहान 2.20 बजे सागर पहुंचे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने सागर में लवकुश मंदिर और धर्मशाला निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च देने की घोषणा की। श्री चौहान ने कहा कि कुशवाहा समाज के लोग मंदिर व धर्मशाला के लिए जगह तलाश लें वे निर्माण कार्य के लिए दस करोड़ रुपये देंगे। पांच करोड़ भगवान लवकुश के मंदिर के व पांच करोड़ धर्मशाला के लिए दिए जाएंगे।

उन्होंने इस मौके पर कुशवाहा समाज के विकास के लिए कुशवाहा समाज के लिए कुशवाहा कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। उन्होंने मेडिकल कालेज में 5 प्रतिशत सीटें सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए आरक्षित किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा सीएम राइज स्कूलों के माध्यम से गरीब व किसानों के बच्चों को निजी स्कूलों की तरह सुविधाएं दी जाएंगी। सागर में पिपंलापुरे मार्ग पर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि दिलाए जाने और लाड़ली बहना योजना लागू करने पर जिले की लाड़ली बहनें उनका स्वागत किया। सम्मेलन में मुख्यमंत्री सागर जिले के लिए 865.91 करोड़ की 3 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया। तीनों नल जल योजना से 520 ग्रामों में पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। इनमें 202.99 करोड़ की सानौधा-मढ़िया जलप्रदाय योजना शामिल है। जिसके पूरा होने से 77 ग्राम लाभान्वित होंगे। सानौधा-बंडा जल प्रदाय से 56 गांव को लाभ मिलेगा। इस प्रकार तीसरी 496.25 करोड़ की देवरी-केसली जल प्रदाय योजना से क्षेत्र के 387 गांवों को लाभ मिलेगा। सम्मेलन में मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, जिले के प्रभारी ंमंत्री अरविंद भदौरिया, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष पूरन वीरेंद्र पटेल, बीडीए के पूर्व अध्यक्ष डालचंद पटेल, मोहन पटेल सहित अनेक लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button