मुख्य समाचार
नौकरी के नाम पर की 3.42 लाख की ठगी कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज।
(राजवर्धन सिंह) शिवपुरी। नौकरी दिलाने के नाम पर बबीना झांसी के एक व्यक्ति से 3.42 लाख रुपए वसूल कर लिए गए। जब लंबे इंतजार के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उस शख्स ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन वो राशि देने से इंकार करने लगा। जिस पर शुक्रवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने संबंधित के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया। फरियादी रवि कुमार बाल्मीकि बवीना जिला झासी (उप्र) ने कोतवाली टीआई को दिए शिकायती आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरे परिचित सीएस वर्मा निवासी ग्राम किलोआ जिला महोबा उप्र ने मुझे बताया था कि हमारी सीएसवी ब्रांड कंसलटैक कंपनी द्वारा सैनेट्री पैड पैक करने के लिए नौकरी दी जाती है एवं एक माह 400 सैनेट्री पैड पैक करने होतेे हैं। जिसके एवज में प्रति माह 8000 रुपए तनख्वाह दी जाती है। तब मैने वर्मा से अपनी पत्नी वंदना चौटाला की नौकरी लगवाने की बात की थी। वर्मा की कंसलटैक कंपनी का ऑफिस विजयपुरम कालोनी शिवपुरी में है। बीते 15 अप्रैल को मैने 252000 रुपए नगद दिए थे और अपनी पत्नी के आधार कार्ड की फोटो कॉपी दी थी। वर्मा ने कहा कि तुम्हारी पत्नी का 8-10 दिन में नौकरी का जॉईनिंग लेटर आ जाएगा तथा कहा कि और भी लोग कंपनी में नौकरी करना चाहे तो कर सकते हैं। इसके बाद मैने 13 मई को मैने सीएस वर्मा से फोन कर अपनी पत्नी वंदना चौटाला के ज्वाइनिंग लैटर के बारे में पूछा तो वर्मा कहने लगा 1 लाख रुपए की जरूरत और इसके बाद मैं तुम्हे तुम्हारी पत्नी का ज्वाइनिंग लेटर भेज दूंगा। फिर मैने सीएस वर्मा के खाते में उसके फोन-पे मोबाईल नं. 7607698571 पर 70000 रुपए तथा 20000 रुपए कुल 90000 रुपए अपने खाते से डाल दिए। उसके वाद मैने वर्मा को अपनी पत्नी के ज्वाइनिंग लेटर के बार में कहा तो टाल मटौल बाते करने लगा। जब मैने पैसे वापस करने के लिए कहा तो उसने पैसे देने माना कर दिया और ना ही नौकरी दी। इस प्रकार सीएस वर्मा द्वारा मेरे साथ नौकरी का झांसा देकर कुल 342000 रुपए धोखाधड़ी कर ली गई। कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर सीएस वर्मा के खिलाफ धारा 420 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
