मुख्य समाचार
शहर में लूटपाट चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मध्यप्रदेश जबलपुर स्थित गोहलपुर पुलिस ने शातिर बदमाश पंकज मेहरा को गिरफ्तार किया है. जो शहर में घूम-घूम कर लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा. पुलिस ने आरोपी से शांति नगर में वृद्धा के साथ हुई लूट व चार चोरियों का खुलासा कर माल बरामद किया है. इस आशय की जानकारी सीएसपी अखिलेश गौर ने पत्रकारों से चर्चा में दी है. सीएसपी अखिलेश गौर ने आगे बताया कि शांति नगर गली नम्बर 21 में रहने वाली मेघा सोनी उम्र 49 वर्ष पिछले महीने मदनमहल स्थित सूतिका गृह से आटो में बैठकर अपनी बहन अनीता सोनीप के साथ आ रही थी. शांति नगर काली मंदिर के पास मेघा व उनकी बहन उतरकर पैदल घर की ओर रवाना हो गई. दीपशिखा बिल्डिंग के पास पहुंची तभी मोटर साइकल से आए शातिर बदमाश पंकज मेहरा ने कंधे में टंगा बैग छीना और भाग निकला. मेघा व अनीता ने शोर मचाते हुए पीछा किया लेकिन लुटेरा भागने में सफल रहा. पुलिस ने मामले में आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो मोटर साइकल में युवक दिखा. पुलिस ने तलाश के दौरान जानकारी लगी कि उसी तरह की मोटर साइकल लेकर एक संदिग्ध मनमोहन नगर पार्क के पास कोई अपराध करने की नीयत से खडा है. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और जिसने पुलिस को अपना नाम पंकज मेहरा बताया. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लूट व चोरी की वारदात करना स्वीकार लिया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी पंकज ने बताया कि एक माह पहले विजय नगर, लार्डगंज क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात करना स्वीकार किया. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त मोटर साइकल, मोबाइल फोन व जेवर बरामद किए है. पुलिस गिरफ्त में आरोपी- पंकज पिता अट्ठीलाल मेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तेवर भेड़ाघाट जबलपुर, हाल निवासी रामेश्वर कालोनी बालाजी मंदिर के पीछे विजय नगर बरामद किया गया माल- पुलिस ने आरोपी से लूट गए पंचाली, दो नग झुमके, एक अंगूठी, एक पायल, एक कत्थे रंग का रैगजीन का बैग,पर्स एवं चुराये हुये 11 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, हैल्मेट बरामद किया है. इनकी रही सराहनीय भूमिका- शातिर बदमाश को पकडऩे में सीएसपी अखिलेश गौर, गोहलपुर टीआई विजय तिवारी, एसआई शैलेन्द्रसिंह, प्रभाकरसिंह, एएसआई राघवेंद्रसिंह, आरक्षक आलोक यादव, महेन्द्रसिंह, गोपाल राय, पवन झारिया, रामजी पांडेय, प्रदीप यादव, विनीत शुक्ला, नितिन तिवारी, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, अभिषेक मिश्रा व अभिदीप की सराहनीय भूमिका रही
