मुख्य समाचार
कलयुग चरम सीमा पर कचरा फेंकने के विवाद पर महिला की हत्या।
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित घमापुर चौक के पास कचरा फेंकने की बात को लेकर उपजे विवाद पर आदित्य व आयुष गुप्ता ने सरोजनी गुप्ता पर राड व लाठी से हमला कर दिया. हमले में गंभीर चोटें आने के कारण परिजनों ने सरोजनी गुप्ता को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सरोजनी गुप्ता की उपचार के दौरान मौत हो गई. बेलबाग पुलिस ने मर्ग जांच के बाद परिजनों के कथन लिए. जिसमें यह सामने आने के बाद आदित्य व आयुष गुप्ता के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार घमापुर चौक के पास रहने वाली सरोजनी गुप्ता उम्र 64 वर्ष रोज की तरह 27 अप्रेल की सुबह दुकान के सामने रोड किनारे झाड़ू लगा रही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के लड़के आदित्य व आयुष गुप्ता ने दुकान के सामने कचरा फेंकने की बात को लेकर गाली गलौज कर दी. सरोजनी गुप्ता द्वारा मना करने पर लाठी व राड निकालकर हमला कर दिया, हमले में वृद्धा सरोजनी गुप्ता के दोनों हाथ, पैर, जांघ व कमर में चोट आई. हमला होते देख परिजन आ गए, जिन्होने बीच बचाव कर सरोजनी गुप्ता को घर के अंदर ले गए. तभी से सरोजनी गुप्ता चल नहीं पा रही थी, खाना भी छोड़ दिया था. 29 अप्रेल की शाम 5 बजे के लगभग हालत ज्यादा बिगडऩे पर परिजनों ने मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर सरोजनी गुप्ता को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया. मर्ग जांच के दौरान मृतका सरोजनी गुप्ता की बहू गंगादेवी, अंजना, बेटे अमित ने अपने कथनों में बताया कि आदित्य व आयुष गुप्ता ने कचरा फेंकने को लेकर विवाद करते हुए रॉड व पाइप से हमला किया था. जिससे उनके शरीर पर चोटें आई थी. पुलिस ने परिजनों के कथन व पीएम रिपोर्ट के आधार पर आदित्य व आयुष गुप्ता के खिलाफ धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध गिरफ्तार कर लिया है.
