ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मुख्य समाचार

जंतर मंतर पर सियासी जुटान आखिर इस आदमी को क्यों बचा रही है सरकार: प्रियंका गांधी 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर बीते आठ दिनों से चल रहा महिला पहलवानों का धरना प्रदर्शन राजनीतिक रंग लेने लगा है। एक तरफ एफआईआर दर्ज होने के बाद महिला पहलवान फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें जोश भरने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खुद जंतर मंतर पहुंची है। उनके साथ ही हरियाणा कांग्रेस के नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी जंतर मंतर पहुंचे हैं। पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही जंतर मंतर पहुंचने का ऐलान कर चुके हैं। प्रियंका गांधी ने महिला पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा कि किसी को अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। अभी तक यह भी नहीं पता कि इस एफआईआर में लिखा क्या है। उन्होंने कहा आज जब ये महिला पहलवान सड़क पर बैठे है तो कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एफआईआर दर्ज हो गई तो अब तक पीड़ित पक्ष को इसकी कॉपी क्यों नहीं दी? उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के लिए कहा कि जब तक ये पद पर रहेंगे, प्रेशर बनाते रहेंगे। इसलिए पहले उनका पावर ले, इस्तीफा ले। प्रियंका गांधी सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर जंतर मंतर पहुंची और करीब 25 मिनट तक पहलवानों के बीच रहीं। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री से तो तो कोई उम्मीद नहीं है। जब ये खिलाड़ी मेडल ले कर आए तो उन्हें चाय पर बुलाया, लेकिन अब बात तक नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर इस आदमी को क्यों बचाया जा रहा है।वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और मुंबई से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पहलवानों का समर्थन किया है। बता दें कि आधा दर्जन से अधिक महिला पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते बीते आठ दिनों से धरने पर हैं। इन पहलवानों ने इससे पहले जनवरी महीने में भी कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। इन आरोपों को देखते हुए बृजभूषण शरण सिंह को पहले ही कुश्ती संघ के कामकाज से अलग कर दिया गया, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में बीते सात दिनों से यह पहलवान उनके खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे थे। अब एफआईआर दर्ज हो गई तो पहलवानों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इन पहलवानों द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों ने इनका समर्थन किया है।

 

Related Articles

Back to top button