मुख्य समाचार
चोरी छिपे अवैध खनन वन विभाग के अमले ने छापा मारकर रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी
मुरैना के महुआ क्षेत्र के खुर्द घाट पर चंबल के रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब वन विभाग की रेंज ऑफीसर के नेतृत्व में टीम ने रात में छापा मारा और अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ ली।बाद में ट्रेक्टर ट्राली को वन विभाग द्वारा नगरा थाने के सुपुर्द कर दिया गया। बता दें, कि मुरैना में पिछले एक माह से चंबल के अवैध रेत के खनन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है तथा इसकी रोकथाम के लिए राजघाट से लेकर अन्य घाटों तक पुलिस की तैनाती कर दी गई है। जिला प्रशासन, वन विभाग तथा पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान घाट के संबंधित थाना प्रभारियों को अवैध रेत के खनन को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन इसके बावजूद कुछ घाटों से चंबल के अवैध रेत का खनन चोरी-छिपे किया जा रहा है। घाटों पर सख्त रोक लगने के बाद जहां दिन में खनन पूरी तरह से रुक गया है वहीं रात को चोरी-छुपे ट्रेक्टर ट्रालियां निकल रही हैं। इस बात की जानकारी जब वन विभाग की रेंज ऑफीसर स्वेता त्रिपाठी को मिली तो वे वन अमले के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ लिया। ट्रेक्टर ट्राली जब्त करने के बाद उसे नगरा थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन की उस मुस्तैदी पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है जिसे इस खनन को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना प्रभारी कहना है हम दिन रात चेकिंग प्वाइंट लगाकर चेकिंग कर रहे हैं तथा किसी भी रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली को नहीं निकलने दे रहे हैं। यह ट्राली कैसे निकल गई इसकी मेरे द्वारा जांच की जा रही है। ऋषिकेश शर्मा, थाना प्रभारी, महुआ थाना, मुरैना
