ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
धार्मिक

20 अप्रैल को वैशाख अमावस्या पर सर्वार्थसिद्धि सहित 4 शुभ योग, ग्रहों की स्थिति भी रहेगी खास

प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या होती है। इस बार 20 अप्रैल, गुरुवार को वैशाख मास की स्नान-दान अमावस्या है। इसी दिन साल का पहला सूर्यग्रहण भी होगा, लेकिन भारत में दिखाई न देने से यहां इसका कोई महत्व नहीं माना जाएगा। इस दिन कई शुभ योग भी बनेंगे, जिसके चलते इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है। आगे जानिए इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे.

सालों में एक बार बनता है ये शुभ संयोग
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, 20 अप्रैल को वैशाख अमावस्या पर एक साथ कई शुभ योग बनेंगे। सालों में एक बार ऐसा मौका आता है जब अमावस्या पर सूर्यग्रहण भी हो और इतने सारे शुभ योग भी बने। इस दिन बनने वाले शुभ योग हैं-केदार, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य और मानस।

4 ग्रह रहेंगे स्वराशि या उच्च राशि में
ज्योतिषाचार्य डॉ. मिश्र के अनुसार, 20 अप्रैल, गुरुवार को 4 ग्रह स्वराशि में रहेंगे। इस दिन सूर्य मेष राशि में रहेगा जो सूर्य की उच्च राशि है यानी इस राशि में सूर्य बलवान स्थिति में होता है। शनि कुंभ राशि में रहेंगे, जो इनकी स्वयं की राशि है। इनके अलावा गुरु मीन राशि में रहेंगे और शुक्र वृषभ राशि में रहेगा, जो इनकी स्वराशि है। ग्रहों की इस शुभ स्थिति में इस पर्व पर किए गए शुभ कामों का फल और भी बढ़ जाएगा।

ये काम कर सकते हैं इस दिन
20 अप्रैल को तिथि, वार और नक्षत्र से सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। इसके अलावा केदार, बुधादित्य और मानस नाम के अन्य शुभ योग भी रहेंगे। इतने सारे शुभ योग एक साथ होने से ये दिन खरीदी व नए काम की शुरूआत के लिए भी शुभ रहेगा। इस दिन किए गए स्नान-दान से कई गुना पुण्य फल मिलता है। अमावस्या तिथि पर शिवजी के साथ पितरों की पूजा भी करनी चाहिए। इस दिन नदियों, तीर्थों में स्नान, गोदान, अन्नदान, ब्राह्मण भोजन, वस्त्र दान करना पुण्य फलदायी माना जाता है।

Related Articles

Back to top button