मुख्य समाचार
म.प्र जन अभियान विकासखंड मुरैना ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जंयती पर मनाया समानता पर्व अंबेडकर जी समझना है तो उनकी जीवनी का अध्ययन करें _सिसोदिया।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मुरैना द्वारा बाबा कालोनी बडोखर माता के पास डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर समानता पर्व का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गयी प्रेरणा गीत का गायन संजीव खेमरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवसथापक श्री मुकेश जाटव जी के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद चंबल संभाग आदरणीय श्री धमेन्द्र सिसौदिया जी, विशिष्ट अथिति जिला समन्वयक आदरणीय श्री सतीश तोमर जी एवं विकासखंड समन्वयक मुरैना अनिल मोदी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मुकेश जी के द्वारा बताया गया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिवस भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है इस दिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाते है क्योकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर की समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता हैा यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। संभाग समन्वयक सिसोदिया जी द्वारा अपने उत्बोधन में बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं बाबा साहेब द्वारा भारत के संविधान का निमार्ण किया हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बडा सविधान व हर क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रख कर बनाया गया जिस संविधान का निर्माण अम्बेडकर जी ने किया वो आज हर वर्ग को उन्नत कर रहा है। अगर कोई भी व्यक्ति अंबेडकर जी को समझना चाहता है तो उनकी जीवनी को पड़कर प्रेरणा लेना चाहिए।जिला समन्वयक द्वारा अपने उदबोधन में बाबा साहेब द्वारा शिक्षा के लिए जा कार्य किया उस पर प्रकाश डाला गया कि शिक्षा आज के समय में बहुत जरूरी है व शिक्षा ही हमें संस्कारी व समाज में रहने की कला सिखाती है। विकासखंड समन्वयक जी ने अपने उदबोधन में रोचक संस्मरण सुनाते हुए कहा की डॉ भीमराव अम्बेडकर जी भारत के ऐसे महापुरूष थे जिनको जीवित रहते हुए भारत रत्न प्राप्त हुआ उन्होने भारत के हर वर्ग के लिए कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन विमुक्त घुमम्कड रधुवीर सेवा संगठन के सचालक द्वारा किेया गया। एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती शायरा खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम कें राधा माधव समिति से गिर्राज शर्मा, एकत्व संस्था से भूप सिंह, मेटर संजीव खेमरिया ब्रजेश राय मुरैना विकासखंड की प्रस्फुटन समितियों से अतर सिह ,हरेन्द्र सिंह ,आशाराम पाठक ,धीरज नागर ,तुलसी शर्मा, मोहन शर्मा,प्रियका व्यास व सीएमसीएलडीपी के छात्र/छात्राओ सहित लगभग 70 लागों ने अपनी सहभागिता की।
